
दुकानदारों के बीच भाजपा विधायक अमर अग्रवाल पहुंचे……जीएसटी से होने फायदों के स्टीकर को किया चस्पा…..
बिलासपुर–विधायक अमर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार बिलासपुर में व्यापारियों एवं आमजनों के बीच पहुॅचकर संवाद किया और कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ आमजन को मिलेगा। इससे बाजार में नई ऊर्जा का संचार होगा। यह निर्णय सरकार की जनकल्याणकारी सोच को दर्शाता है। श्री अग्रवाल ने दुकानों पर जीएसटी के फायदें का स्टीकर चस्पा किये।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला कोशाध्यक्ष गुलशन ऋशि, शंकर कछवाहा, अनिल दुआ, नितिन छाबड़ा, श्रीनिवास राव, प्रकाश यादव, निरजा सिन्हा, रोशन सिंह, अमन फ्रांसिस, अनिल चौहान, राहुल सिंह सहित व्यापारी बंधु एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।