भाजपा ने कभी छत्तीसगढ़ के गांव गरीब किसानों की चिंता नहीं की- बैजनाथ चंद्राकर,अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने किया डॉ रमन सिंह पर पलटवार
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर अपेक्स बैंक के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त मंत्री बैजनाथ चंद्राकर ने पलटवार किया है। तीन दिवसीय प्रवास के लिए बिलासपुर पहुंचे जहां छत्तीसगढ़ भवन में उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान प्रदेश की सत्ता में 4 साल पूरे कर चुकी कांग्रेस पार्टी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जमकर निशाना साधा और भूपेश सरकार को माफिया की सरकार कहा,पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और इस सरकार में विभाजन की रेखा भी स्पष्ट हो चुकी है पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान पर दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री और अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता में 15 साल राज करने वाली भाजपा ने कभी छत्तीसगढ़ के गांव गरीब किसान की चिंता नहीं की रमन सिंह की सरकार ने 15 साल में किसानों को ठगने के सिवाय और कोई काम नहीं किया है।
जितना पैसा 2017- 18 में धान के लिए किसानों को दिया गया उससे 1000 से भी अधिक की राशि के साथ भूपेश सरकार ने धान की खरीदी की है।प्रदेश का किसान और गरीब आज खुशहाल है.. स्कूल से लेकर रोजगार तक भूपेश सरकार पूर्व की सरकारों से कहीं आगे पहुंच चुकी है ऐसे में रमन सिंह को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया और भूपेश सरकार क्या कर रही है।