टूलकिट को लेकर बीजेपी नेताओं के ऊपर हुए एफआईआर के विरोध में बीजेपी का धरना

बिलासपुर-कांग्रेस पार्टी के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने साज़िश के तहत बनाएं गए “टूल कीट” एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारीयों पर झूठा F.I.R किए जाने के विरोध में आज अपने निवास पर धरना प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन करते हुए भाजयुमो नेता रोहित मिश्रा ने बताया कि
सौम्या वर्मा द्वारा टूलकिट बनाकर देश और मोदी को बदनाम करने और कांग्रेस को राजनीतिक लाभ दिलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने जिस टूल किट का खुलासा किया उसे कांग्रेस ने फर्जी करार दे दिया और इसी मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दिए गए जिसके विरोध में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं में पूर्व मंडल अध्यक्ष सहदेव कश्यप जी के निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए इस तानाशाही पूर्ण रवैया का विरोध किया ।

भाजपा का आरोप है कि टूल किट गुप्त दस्तावेज बना कर देश के खिलाफ षड़यंत्र रचने वाली कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह पर झूठे मुकदमें करने वाली कांग्रेस दरअसल लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की हत्यारी है।
इसी कारण से बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं ने अपने अपने घर के समक्ष हाथों में पार्टी ध्वज और प्ले कार्ड लेकर शुक्रवार को अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के बाहर धरना प्रदर्शन करते दिखे।

Related Articles

Back to top button