भाजपा ने शुरू किया घोषणापत्र सुझाव अभियान.. दुर्ग सांसद विजय बघेल पहुंचे न्यायधानी

बिलासपुर –छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस चुनाव को लेकर अपने अपने बिसात बिछानी शुरू कर दी है।

विपक्ष में बैठी भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता से सुझाव मांग रही है।

वहीं आज गुरुवार को दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बिलासपुर में घोषणा पत्र सुझाव अभियान की बिलासपुर भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और भूपेश बघेल की सरकार को झूठ और फरेब की सरकार घोषित कर दी।

इसके अलावा घोषणा पत्र सुझाव अभियान की शुरुआत करते हुए विजय बघेल ने बताया कि, विधान सभा स्तर पर तीन सदस्य कमेटी का गठन किया जाएगा।

जो चुनाव में मुद्दे को लेकर सुझाव एकत्रित करेंगे कमेटी द्वारा सफाई कर्मी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन और तेंदूपत्ता एकत्रित करने वाले संगठनों से मिलकर चर्चा करेंगे और फिर उस हिसाब से घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।

परिवर्तन की ओर इशारा करते हुए विजय बघेल ने कहा कि, भाजपा इस विधानसभा चुनाव में पुरानी परिपाटी से हटकर नई परिपाटी के साथ काम करेगी, वहीं हर संभाग में विधानसभा की घोषणा पत्र को लेकर बनाए गए प्रभारियों द्वारा सुझाव अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जा रहा है। और इस विधानसभा चुनाव में जनता से पूछ कर जनता के मुद्दों को लेकर भाजपा चुनाव में उतरेगी।

Related Articles

Back to top button