
वोट चोरी कर भाजपा ने जीता बेलतरा विधानसभा चुनाव…….कांग्रेस प्रत्याशी की जीत चुरा ली भाजपा ने–विजय केसरवानी…..मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर मिले धांधली के सबूत…..जो लोग वर्षों से एक ही जगह निवासरत हैं उनको बता दिया बाहरी….
बिलासपुर– बेलतरा विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बीजेपी वोट चोरी कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी का खुलासा करने के बाद बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची की प्रारंभिक जांच पड़ताल और भौतिक सत्यापन से हैरत अंगेज खुलासा हुआ है। भाजपा ने चुनाव आयोग से मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर इलेक्टोरल फ्रॉड (वोटो की धांधली) को अंजाम दिया है।

भाजपा द्वारा वोट चोरी की सोची समझी साज़िश रची। इसके तहत पहले सुनियोजित ग़लत तरीके से क्षेत्र के लोगों की पहचान पत्र (आई डी) एकत्रित की गई। इसके बाद उन्ही आईडी का उपयोग कर सम्बंधित बूथों के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए। चुनाव आयोग द्वारा नाम काटने की प्रक्रिया में किसी प्रकार के भौतिक या दस्तावेज़ी सत्यापन की आवश्यकता नहीं रखी गई थी।
इस मुद्दे को लेकर कुछ समय पूर्व राहुल गांधी ने सार्वजनिक खुलासा किया था किस प्रकार व्यवस्थित ढंग से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे है उनके खुलासे के बाद ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए बिना सत्यापन के ऑनलाइन नाम काटने की प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगाया।
हालांकि यह प्रतिबंध हाल ही में लागू किया गया है। लेकिन हमारी शुरुआती जमीनी जांच (ग्राउंड रिसर्च) से स्पष्ट हुआ हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर यह अनियमितता की गई। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के भीतर कांग्रेस के मजबूत बूथों पर योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए।मतदाता सूची की जांच के दौरान पता चला कि जो नागरिक लम्बे समय से अपने गांव, पंचायतों और बूथ क्षेत्रों में निवासरत हैं तथा वर्तमान में भी भौतिक रूप से वे वहीं रह रहे हैं; ऐसे लोगों के नाम को भी “स्थानांतरित” दिखा कर सूची में डिलीट कर दिया गया है। इतना ही नहीं कई जीवित लोगों को मृत बताकर नाम काट दिए गए।



