टूलकिट (गुप्त दस्तावेज) मामले पर अफवाह फैला कर देश को बांटने का काम करती है भाजपा- अटल श्रीवास्तव

टूलकिट मामले को लेकर प्रदेश भर में राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है।राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद और पुलिस द्वारा 24 तारीख को घर में रहने का नोटिस भेजने पर पूरे प्रदेश में राजनीति अपने उफान पर पहुंच गई है।

भाजपा लगातार टूलकिट मामले को लेकर कांग्रेस पर देश और प्रधानमंत्री मोदी की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन कर रही है तो कॉन्ग्रेस के नेता अब भाजपा के इस आंदोलन को ढोंग बता रहे हैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने भाजपा को बांटने वाली राजनीतिक पार्टी करार दिया है टूलकिट मामले पर उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए उनके नेताओं द्वारा देश को सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति पर विभाजित करने वाला करार दिया है तो वही कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घड़ियाली आंसू बहा कर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है अटल श्रीवास्तव ने कहा कि.. इस समय देश को प्रधानमंत्री के सशक्तता की जरूरत है। देश को अभी रोने वाला नहीं बल्कि देश के आंसू पोछने वाला प्रधानमंत्री चाहिए लेकिन भाजपा द्वारा कांग्रेस को बदनाम कर एफआईआर से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बता दें कि टूलकिट मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है तो वहीं लगातार भाजपा नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप पात्रा और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर एफ आई आर का विरोध कर जेल भरने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Back to top button