पार्टी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले भाजपा सदस्यों की सदस्यता निष्कासित…..नगरीय निकाय चुनाव के 27 बागियों पर भाजपा की बड़ी कार्रवाई…..भाजपा के बागी प्रत्याशियों की सदस्यता छः वर्षों के लिए निष्कासित…..

बिलासपुर–नगरीय निकाय 2025 के चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले को बड़ी ही गंभीरता से लिया है भारतीय जनता ने इस पर बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी ऐसे पार्टी के सदस्य जो पार्टी के विरुद्ध जाकर चुनाव लड़ने मैदान में उतर गए हैं उनके खिलाफ पार्टी ने छः वर्षों के लिए निष्कासन का आदेश जारी कर दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने उनकी प्राथमिक सदस्यता की निष्कासन पर मुहर लगाते उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

जिसमें बिलासपुर नगर निगम के 12, नगर पंचायत बोदरी के 01, नगर पालिका परिषद के 05, नगर पंचायत बिल्हा के 01 और नगर पंचायतों मल्हार के 04 बाकी प्रत्याशियों की प्राथमिक सदस्यता को छः साल के लिए निलम्बित कर दिया है इसी तरह नगर पालिका परिषद रतनपुर के अध्यक्ष पद के बागी कन्हैया लाल यादव, श्रीमती तृप्ति बघेल, बेनी सिंह बेस, नगर पंचायत मल्हार के हेमंत सोनू तिवारी पर भी पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए छः साल के लिए निष्काशित कर दिया बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि पार्टी किसी भी तरह से अनुशासन हीनता बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है पार्टी के ऐसे सदस्य जिन्होंने अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने मैदान में उतरे हुए थे उन्हें प्रथम दृष्टया समझाइश देकर मनाने की कोशिश की गई थी बावजूद इसके जिन्होंने पार्टी लाइन के विरुद्ध जाकर अनुशासन हीनता दिखाई ऐसे सदस्यों को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने छः वर्षों के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

Related Articles

Back to top button