लाला लाजपत राय नगर वार्ड में भाजपा की नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजन…

बिलासपुर–निकाय चुनाव के लिये गिनती के दिन ही शेष हैं। राजनीतिक पार्टियां प्रचार-प्रसार में जोरों से जुट चुकीं हैं। इस बीच जनसंपर्क के दौरान भाजपा महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों को वार्डवासियों का अपार समर्थन मिल रहा है।भारतीय जनता पार्टी से लाला लाजपत राय नगर वार्ड 31 से कुंतल ताम्रकार को अपना उम्मीदवार बनाया है।इनके उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यहां पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमर कसते हुए पूरी मेहनत के साथ चुनावी मैदान में कूद पड़े है।इसी कड़ी में गुरुवार को वार्ड के तेलीपारा इलाके में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था।जिसमें वार्ड प्रत्याशी कुंतल ताम्रकार,भाजपा के मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र यादव,प्रदीप शर्मा,अरुणा दीक्षित,राजू खान मंचस्त हुए।वही उक्त मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुर्तुजा वनक सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए प्रदीप शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा वह पार्टी है जो विकास के नए आयाम के साथ एक नई दिशा की तरफ ले जाती है।छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना से लेकर आज तक भाजपा ने विकास के कई रास्ते खोले है।वार्ड स्तर से लेकर जिला और राज्य के साथ देश हर जगह विकास के पथ पर अग्रसर है।छत्तीसगढ़ राज्य को हमने बनाया है और हम संवरेंगे जिसको पूरा करने में लगे हुए है।

वही इस सभा में भाजपा नेत्री अरुणा दीक्षित ने कहा कि आपकी खुशी और विकास के बीच में सिर्फ एक कदम का फासला है।वह एक कदम का फासला आपके घर का एक कमरा है वह कमरा है निगम का।उन्होंने कम शब्दों में अपनी बात को rt रखी।

उक्त नुक्कड़ सभा में भाजपा नेता मनीष शुक्ला मोनू रजक टूटू मिश्रा सोनू श्रीवास सहित महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button