अमानक खाद को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ –किसानों को वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर अमानक खाद प्रदाय किये जाने का आरोप भूपेश सरकार पर लगाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ किसान मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर जम कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन की पूर्व सूचना के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था थी।कलेक्टर कार्यालय जाने के रास्ते को पहले से ही बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया गया था।पुलिस के आला अधिकारी दल बल समेत किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने मौके पर उपस्थित थे।

जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आक्रोश जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार 2 रुपये किलो में गोबर खरीद रही है और उसमें कचरा, मिट्टी मिला कर वर्मी कम्पोस्ट के नाम पर किसानों को 10 रुपये किलो में बेच रही है।

किसान इस अमानक खाद को खरीदने से मना कर रहा है तो उसे उसका धान नहीं खरीदने की धमकी दी जा रही है।भाजपाईयों द्वारा प्रदर्शन के दौरान खाद का सैम्पल भी सड़क में फेंक कर विरोध जताया गया साथ ही मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों को सैम्पल जाँच हेतु दिया गया।

जिला प्रशासन की ओर से मौके पर उपस्थित रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा संगठन के द्वारा किसानों को अमानक खाद वितरित किये जाने को लेकर प्रदर्शन किया गया है।

यदि हमें इस संदर्भ मे शिकायत प्राप्त होती है तो निश्चित ही जाँच की जाएगी।

Related Articles

Back to top button