
भाजयुमो को मिला नया नेतृत्व, 23 जिलों के अध्यक्ष घोषित….. बिलासपुर में वैभव–ऋषभ को बड़ी जिम्मेदारी….
बिलासपुर– भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में अहम फैसला लिया है। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश के 23 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है।

इस क्रम में बिलासपुर शहर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी वैभव गुप्ता को सौंपी गई है, जबकि बिलासपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष के रूप में ऋषभ चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है।

नई नियुक्तियों के बाद कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि यह नई टीम युवाओं को संगठन से जोड़ने, जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और आने वाले चुनावी व राजनीतिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।




