बिलासपुर में बार बार बंद हो रही बिजली के विरोध में भाजयुमो उत्तर मंडल ने बिजली विभाग के एई को विरोध स्वरूप प्लास्टिक का पंखा और मोमबत्ती भेंट की

बिलासपुर –प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने और बिलासपुर शहर में कांग्रेस का विधायक बनने के बाद से छत्तीसगढ़ सहित बिलासपुर शहर में लगातार दिन में 10-10 बार बंद की जा रही बिजली से जनता को हो रही समस्याओं को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा द्वारा पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल जी के निर्देशानुसार अशोक नगर सरकंडा स्थित बिजली विभाग के ऑफिस का घेराव करके नारेबाजी की। तत्पचात एई डोमेन्द्र साहू को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द बिना किसी कारणों के बंद हो रही बिजली पर रोक लगाने की मांग की।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी व उत्तर मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे बिलासपुर शहर में दिन में 10-10 बार बिजली बंद कर दी जाती है इसके विरोध में आज युवा मोर्चा उत्तर मंडल द्वारा बिजली ऑफिस का घेराव करके एई डोमेन्द्र साहू को मोमबत्ती और प्लास्टिक का पंखा भेट किया गया।

और उनसे जल्द से जल्द बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की
अगर जल्द से जल्द बिलासपुर में बिजली कटौती बन्द नही होती तो भाजपा युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी
आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी , भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदु मिश्रा , भाजयुमो मन्डल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी, जिला कार्यसमिति सदस्य अनुभव शुक्ला,भाजयुमो महामंत्री विश्वजीत ताम्रकार,अंचल दुबे,दीपक यादव , अभिषेक तिवारी,तुषार साव , सागर यादव , शौर्य सराफ, अशोक राजपूत,विकास जाधव, दुर्गेश यादव , विकास यादव,रवि सिंह,आशीष श्रीवास , आयुष दुसेजा, आयुष कश्यप,यश कश्यप , देवर्षि बाजपेयी,अनीश तिवारी,संतोष शर्मा, दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में उत्तर मंडल युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button