भाजयुमो ने कांग्रेस विधायको के बंगले पहुँच कर किया किये गए वायदों को याद दिलाया
बिलासपुर- प्रदेश की कांग्रेस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कांग्रेस विधायकों के शासकीय आवास पहुॅचकर कुंम्भकर्णीय नींद में सो रहे विधायकों को जगाते हुए कांग्रेस के किए वायदों को याद दिलाया। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायकों से मिलने पहुॅचे हाथ में तख्ती लिए मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के वादो को पूरा करने हेतु पत्र भी सौंपा।
इस दौरान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने प्रदेश की जनता से अनेक वायदे तो कर दिए तथा सरकार भी बना ली, लेकिन कांग्रेसी गंगाजल को हाथों में लेकर कसमें खाई थी की कांग्रेस सरकार बनने के बाद सबसे पहले शराब बंदी करेंगे, बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 2500 रूपये भत्ता देंगे, सरकारी नौकरी देंगे। अनेक ऐसे वादे तो कर लिए लेकिन सरकार बनने के पश्चात प्रदेश की जनता को भूल गये। कांग्रेसी आज गांव, गली, मोहल्ले, शहरों में हंस-हंस कर प्रदेश की जनता का मजाक उडा रहे है कि हम कांग्रेसी 70 वर्ष देश में ऐसे ही राज नही किए क्योंकि 70 वर्षो में देश की जनता को बेवकुफ बनाकर सत्ता हासिल की अब वहीं नीति हम लोग छत्तीसगढ़ की जनता के साथ किए है। इसलिए कांग्रेस को झूठे सपने झूठे वादे, बर्गलाने में महारत हासिल है।
इस दौरान बिलासपुर विधायक एवं तखतपुर विधायक के निवास पहुॅचकर सरकारी शराब की बोलत भेंट कर किए वादो को निभाने हेतु कहा। इस मौके पर मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी, युवा मोर्चा जिला प्रभारी दीपक सिंह, रौशन सिंह, सौरभ कौशिक, तिलक देवांगन, इंशु गुप्ता, आशीष तिवारी, महर्षि बाजपेयी, मोनू रजक, अनमोल झा, रितेश अग्रवाल, वैभव जायसवाल, नीरज यादव, नीतिन छाबड़ा, मुकेश राव, राहुल सराफ, अजय यादव, सिद्धार्थ शुक्ला, केतन सिंह, वैभव गुप्ता, अभिषेक चौबे, सुनील साहू सहित मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।