वेल विशर फाउंडेशन का रक्तदान शिविर सम्पन्न….नगर पंचायत नरियरा के रियल ग्रोथ पब्लिक स्कूल में लगाया गया था शिविर…..युवाओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा…..

बिलासपुर –क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन एवं रियल ग्रोथ पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में नगर पंचायत नरियरा के रियल ग्रोथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 18 रक्तविरो ने खास कर युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में यातायात सुरक्षा के वारे में भी लोगो को जागरूक किया गया।रक्तविरो को प्रोत्साहन स्वरूप हेलमेट बाटा गया। शिविर में नरियरा क्षेत्र के ग्राम मुलमुला , व्यासनागर, कोनार, झलमला, बनाहील, के युवाओं ने भाग लिया।शिविर में एक युवा दंपत्ति समीर राठौर एवं उनकी धर्मपत्नी रोहिणी राठौर ने भी रक्तदान कर लोगो के सामने मिसाल पेश की।रक्तदान के दौरान ही नगर पंचायत नरियरा के गणमान्य नागरिक , संस्था सदस्य गण एवं आयुष्मान ब्लड बैंक चाम्पा के स्टाफ के द्वारा कार्यक्रम के दिन ही देवलोक गमन पर जाने वाले स्वर्गीय अशोक निर्मलकर, स्वर्गीय अतुल साहू, स्वर्गीय प्रशांत सिंह सेंगर को 2 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रियल ग्रोथ स्कूल के साहू सर एवं स्टाफ, नगर पंचायत नरियरा के स्टाफ, गणमान्य नागरिकगण, एवं वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह,सचिव चिराग शर्मा सदस्य प्रशांत कोटनगले सहित समस्त सदस्यों का रहा।

Related Articles

Back to top button