जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो भाईयों और पत्नियों में खूनी संघर्ष,दो की हुई मौत,पुलिस ने की आरोपियों गिरिफ्तारी
बिलासपुर–बिलासपुर के थान सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आज मंगलवार की शाम को एक बड़ी खबर सामने आई।जिसमे एक ही परिवार के दो सगे भाई और उनकी पत्नियां बच्चे जमीन बटवारे को लेकर उपजे विवाद में आपस में भिड़ गए।और विवाद इतना ज्यादा हो गया की खूनी संघर्ष में बदल गया और इस घटना में दो लोगो की मौत हो गई।और इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार को जप्त कर लिया गया है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जरहभाटा निवासी दिपक गड़ेवाल पिता रुपनाथ गडेवाल उम्र 42 वर्ष और छोटा भाई ओमप्रकाश गड़ेवाल पिता रुपनाथ गडेवाल उम्र 40 वर्ष का बिलासपुर के सौदा सकरी में सात एकड़ पैतृक जमीन को लेकर मंगलवार की सुबह दोनो भाई का हिस्सा बंटवारे को लेकर बात हो रही थी।जिसके बाद दोनो भाईयो में विवाद गहराता चला गया और बात होते होते देर शाम तक मामला और गहरा गया और इस बीच इस मामले में दीपक की पत्नी पुष्पा गड़ेवाल पति दीपक गड़ेवाल उम्र 40 वर्ष और उनके दो बच्चे हर्षिता उम्र 22 वर्ष और रोशनी 20 वर्ष ये भी आ गए और उधर से ओमप्रकाश की पत्नी संगीता गढ़ेवाल 39 वर्ष और नाबालिक दो बच्चे भी आ गए।इसी बीच विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा था।और माहौल बहुत ज्यादा खराब होने लगा और बात से बात नही बनी और दोनो भाईयो के बीच मारपीट शुरू हो गई।और इसी बीच छोटे भाई ओम प्रकाश और उसकी पत्नी संगीता गड़ेवल ने टांगी से अपने बड़े भाई दीपक गड़ेवाल और उसकी पत्नी पुष्पा गड़ेवाल और दोनो बेटियों पर जानलेवा हमला कर दिया।जिसमे मौके पर ही दीपक गड़ेवाल और उसकी पत्नी पुष्पा की मौत हो गई।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना सिविल लाइन पुलिस पहुंच कर।
इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी छोटे भाई ओमप्रकाश और उसकी पत्नी और दो नाबालिक बच्चे को गिरिफ्तार कर हिरासत में ले लिया और घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर जप्त कर लिया है।मृतक के घायल दोनो बेटियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।