शिविरों में किसानों को बांटे जाएंगे बोनस प्रमाण पत्र…..डीएमएफ के तहत अप्रारंभ कार्यो पर लगाई रोक.. केपिटल लेटर में डॉक्टरों को दवा पर्ची लिखना अनिवार्य… कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लंबित मामलों की समीक्षा….

बिलासपुर– विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण इलाकों में आयोजित किये जा रहे शिविरों में किसानों को बोनस प्रमाण पत्र भी वितरित किये जाएंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल पर अलग से स्टॉल लगाये जाएंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने साप्ताहिक टीएल की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार डीएमएफ मद के अंतर्गत स्वीकृत लेकिन अप्रारंभ कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। शासी परिषद की स्वीकृति उपरांत ही नये कार्य स्वीकृत किये जाएंगे। कलेक्टर ने डॉक्टरों द्वारा लिखे जा रहे दवा पर्ची को अंग्रेजी के केपिटल लेटर में सुस्पष्ट रूप से लिखने को कहा है ताकि दवा विक्रेता एवं मरीज आश्वस्त हो सकें कि डॉक्टर द्वारा जो दवाईयां लिखी गई हैं, वही दवाई उन्हें दी जा रही है। शासन ने पूर्व में ही आदेश जारी कर डॉक्टरों के लिए केपिटल लेटर में दवा पर्ची लिखना अनिवार्य किया है।

कलेक्टर ने बैठक में स्वामी आत्मानंद स्कूलों में सप्लाई किये गये विभिन्न सामग्रियों एवं इसकी गुणवत्ता की जांच कर अगले टीएल मीटिंग में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। गौरतलब है कि जिले में 34 आत्मानंद स्कूलें हैं। इनमें करोड़ों रूपये की फर्नीचर, किताबें, सीसीटीव्ही, लैब सामग्री आदि की आपूर्ति की गई है।

उन्होंने अस्पतालों के अनेक कमरों में जमा कबाड़ सामानों को उचित तरीके से डिस्पोजल करने को कहा है। इससे कई कमरे खाली हो जाएंगे जिनका उपयोग अस्पताल में अन्य सुविधाओं के लिए किया जा सकेगा। कलेक्टर ने अवैध प्लाटिंग एवं बेजा कब्जा के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी रखने के सख्त निर्देश भी सभी एसडीएम को दिए हैं। उन्होंने धान खरीदी की भी समीक्षा की। पंजीकृत किसानों के रकबा शून्य अथवा अन्य संशोधन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम जनमन योजना के अंतर्गत अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली। विशेष जनजातीय समूह बैगा एवं बिरहोर आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए यह योजना प्रधानमंत्री द्वारा हाल ही में लांच की गई है। उन्होंने गुण्डा एवं बदमाशों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण में और अधिक तेजी लाने को कहा है। सिंचाई विभाग की प्रार्थना सभाकक्ष में मंगलवार को टीएल बैठक हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button