
ब्रेकिंग–सब्जी बाजार में नशेड़ी ने मचाया उत्पात…महिला को जान से मारने दी धमकी….सीसीटीवी में कैद हुई घटना…
बिलासपुर–शनिवार की शाम को सब्जी बाजार में एक नशेड़ी युवक ने जमकर उत्पात मचाया।नशेड़ी युवक हंगामा करते हुए महिला को जान से मारने की धमकी दी।इतना नहीं उसने बाजार में सब्जी विक्रेता से कटहल काटने का हथियार छीनने की भी की कोशिश करता रहा।आपको बताते चले पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बृहस्पति बाजार का है।जहां पर एक आदतन नशेड़ी युवक बीच बाजार में हंगामा करता रहा।वही इसके हंगामे के बाद बाजार में मौजूद लोगों ने उसकी अच्छे से खातिर दारी करते हुए उसे सबक सिखाया।नशेड़ी युवक की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।