ब्रेकिंग–मतदान दल को बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला….. पुनः मतगणना को लेकर हुआ विवाद….. सरपंच पद में महिला उम्मीदवार की हार से उपजा विवाद…महिला उम्मीदवार और समर्थकों के खिलाफ अपराध दर्ज….पांच महिला सहित नौ की हुई गिरफ्तारी….अन्य की तलाश जारी….सरकंडा पुलिस की कार्रवाई….

बिलासपुर–त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के अंतर्गत लगरा में पोलिंग टीम को बंधक और पुलिस कर्मियों के ऊपर हुए हमले की घटना सामने आई।जहां पर सरकंडा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पांच महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।

आपको बताते चले कि जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरपंच पद के चुनाव और मतगणना के बाद चुनाव टीम को बंधक और पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था।इस घटना में कई पुलिस कर्मी और कुछ अन्य लोग घायल हो गए थे। सरपंच पद को लेकर हुए चुनाव परिणाम सामने के बाद चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद हारी हुई महिला उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने चुनाव टीम पर हार सामने आने के बाद मतदान दल को बंधक बनाकर दबाव बनाते हुए पुनः मतगणना को लेकर बंधक बना लिया गया।जिसके बाद पुलिस बल के हस्तक्षेप के बाद विवाद और गहरा गया।सरपंच पद में खड़ी महिला उम्मीदवार पद्मावती कांगो चुनाव हार गई।जिसके बाद चुनाव में हार का सामने कर रही उम्मीदवार और उनके समर्थक रिकॉन्टिंग को लेकर मतदान दल को बंधक बनाकर हमला कर दिया।समर्थकों ने मतदान दल और पुलिस पथराव करते हुए पुलिस की 4 गाड़ियां को क्षतिग्रस्त कर 3 पुलिसकर्मियों को चोट कर घायल कर दिए।पुलिस ने इस मामले में देर रात सकुशल टीम को बाहर निकाल कर उपद्रव करने वाले 14 लोगो के खिलाफ नामजद सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया।दूसरे चरण के मतदान के बाद काउंटिंग के दौरान की घटना है और यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा गांव का है।सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभी तक नौ लोगों को हिरासत में ले लिया है।जिसमें चुनाव में हारी महिला उम्मीदवार पद्मावती कांगो सहित पांच महिला और चार समर्थकों को गिरफ्तार किया गया।वही अन्य उपद्रवी की तलाश जारी है।जिनको जल्द गिरफ्तार कर हिरासत में लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button