ब्रेकिंग न्यूज–आपराधिक मामले में संलिप्त सरपंच को एस डी एम ने किया बर्खास्त….
बिलासपुर–मंगलवार को जमीन कब्जा और अपराधिक मामले में संलिप्त सरपंच के खिलाफ मिली शिकायत को लेकर एस दी एम ने सरपंच को बर्खास्त करने की कार्रवाई की।पूरा मामला मस्तुरी के पाराघाट का सरपंच प्रदीप सोनी का है।सरपंच को धारा -40 के तहत कार्रवाई की गई।इस कार्रवाई के बाद छह साल तक चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी गई है।रासुका के तहत कलेक्टर कर चुके है जिलाबदर की कार्रवाई।आबादी भूमि पर कब्जा जैसे कई गंभीर आरोप के तहत हुई कार्रवाई।