ब्रेकिंग–ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार…..जिला प्रशासन की टीम पहुंची ग्रामीणों को मनाने

छत्तीसगढ़–लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मंगलवार 7 मई को छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर मतदान हो रहा है।लेकिन इसी बीच प्रदेश के एक विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के बहिष्कार की खबर सामने आ रही है।

खबर बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम रामपुर का मामला है।जहा नवागढ़ विधानसभा के रामपुर में मतदाताओं ने रोड नहीं बनने पर चुनाव का बहिष्कार किया है! वही सैकड़ो की संख्या में रोड पर उतरे नागरिक गांव के किसी भी ग्रामीण को मतदान करने नहीं दे रहे हैं! वही मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंची और ग्रामीणों को मनाने में जुटी हुई है! ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े ग्रामीणों का स्पष्ट तौर पर कहना है। कि इतने समय बीत जाने के बावजूद भी हर बार सिर्फ और सिर्फ आस्वासन ही मिला है।

जिसके चलते यह 6 किलोमीटर का रोड आज तक नहीं बन पाया है! हम ग्रामीणों को लगातार परेशानियां को सामना करना पड़ता है।बरसात के दिनों में सड़क का बदतर स्थिति हो जाती है हमारे गांव के स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पाते वहीं गांव में किसी की अगर तबीयत बिगड़जाए तो मुश्किल खड़ी हो जाती है! ऐसे हालात को देखते हुए हम चुनाव का बहिष्कार करते हैं! गौरवतलब हो कि क्षेत्र को हमेशा एक मजबूत नेतृत्व मिला है! उसके बावजूद भी सड़क का नहीं बन पाना एक बड़ा समस्या हैं! और क्षेत्र में लगातार मंत्री और संसदीय सचिव भी बनते रहे हैं!

Related Articles

Back to top button