भाई बना भाई का कातिल…..शराब के नशे में मामूली विवाद पर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार…..

बिलासपुर– जिले के कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक भाई ने शराब के नशे में अपने ही बड़े भाई की ईंट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी झंगल राम सूर्यवंशी (55 वर्ष) ने शराब के नशे में मामूली विवाद के चलते अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी के सीने पर ईंट से वार कर उसकी जान ले ली। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद कोटा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि नशे की हालत में छोटे से विवाद पर उसने गुस्से में ईंट से वार कर दिया, जिससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक तोप सिंह नवरंग, प्रधान आरक्षक घनश्याम आडिल, आरक्षक जलेश्वर साहू, सोमेश्वर साहू सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button