एबीवीपी के सम्मेलन कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक के कार्यकर्ताओं ने की मारपीट,मौके पर प्रशासन बना मूकदर्शक,थाने के बाहर हुआ जमकर विरोध प्रदर्शन

बिलासपुर–बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में शनिवार को छात्र छात्राओं के सम्मेलन का कार्यक्रम मनाया जा रहा था। उक्त कार्यक्रम विद्यालय के ए.बी.वी.पी कार्यकर्ताओं के द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रम में तखतपुर विधानसभा की विधायिका रश्मि सिंह को अतिथि के रूप में नही बुलाने के कारण तखतपुर में गुंडा राज देखने को मिला।

दरअसल आज स्कूल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान तखतपुर की काँग्रेस विधायिका रश्मि सिंह और उनके साथ काँग्रेस के मुन्ना श्रीवास जिलापंचायत अध्यक्ष तखतपुर, जितेंद्र पांडेय जिला पंचायत सभापति तखतपुर अपने समर्थकों के साथ स्कूल पहुंचीं और इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उन्हें नही बुलाने को ले कर खफा दिखी और कार्यक्रम का विरोध की जब एक ए.बी.वी.पी के कार्यकर्ता ने कहा कि आप कौन है तो विधायक का गुस्सा फूट पड़ा।उन्होंने कहा कि तुम तखतपुर में आ के मुझसे पूछ रहे हो कि मैं कौन हूँ, विधायिका के साथ आये मुन्ना श्रीवास और जितेंद्र पांडेय ने विरोध कर रहे ए.बी.वी.पी के कार्यकर्ता अभिषेक पांडेय की पिटाई कर दी और प्रशासन मुकदर्शक बन कर देखती रही, जिसके बाद शिक्षकों और ए.बी.वी.पी कार्यकर्ता ने एफ.आई.आर लिखवाने के लिए थाने पहुंच गए,

और जमकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।वही विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते रहे है।

इस विरोध में बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।वही इस पूरे मामले में शिकायत लेकर जांच की बात पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button