जोनल मुख्यालय के सामने अभ्यर्थियों ने दिया धरना, रेलवे पर लगाया भेदभाव का आरोप

बिलासपुर –बिलासपुर में रेलवे जोनल मुख्यालय के सामने आज बुधवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी रेलवे द्वारा किए जा रहे आउटसोर्सिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा ऑटो लोको पायलट मैं पैनल भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को आरआरबी में शामिल करने के बजाए दूसरे जोन के अभ्यर्थियों को शामिल कर लिया गया जिसके विरोध में आज जोनल मुख्यालय के सामने अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।

अभ्यार्थियों ने बताया कि रेलवे द्वारा अलग-अलग नियम बता कर अलग-अलग जोन से कम नंबर लाने वाले अभ्यार्थियों को आरआरबी में शामिल किया गया है जबकि छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर जोन में छात्रों का कटऑफ 65 गया था लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा इन्हें दरकिनार कर दूसरे ज़ोन में कम अंक लाने वाले अभ्यार्थियों को पैनल में शामिल किया गया है।

आउटसोर्सिंग के जरिए रेलवे स्थानीय विद्यार्थियों के साथ धोखेबाजी कर रही है इसे लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है।वहीं प्रदर्शन में अभ्यार्थियों का साथ दे रही आम आदमी पार्टी की शहर अध्यक्ष डॉ. उज्वला कराडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा स्थानीय छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और आउटसोर्सिंग के जरिए ऑटो लोको पायलट के पैनल में बाहरी अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ और बिलासपुर के स्थानीय अभ्यार्थियों को पहले मौका दिया जाना चाहिए जिसे रेलवे मनमाने तरीके से अन्य राज्यों के छात्रों को लाभ दे रही है.. अगर आउटसोर्सिंग बंद कर स्थानीय छात्रों को मौका नहीं दिया जाता तो आने वाले समय में बेहद रूप से आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button