
गाय के बछड़े को कार चालक ने बेरहमी कुचला….घटना सीसीटीवी में हुई कैद…गौ सेवकों ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ कराया अपराध दर्ज….. वीडियो हुआ वायरल….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है।जहां पर लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए अज्ञात कार चालक ने क्रूरता का परिचय देते हुए सड़क में अपनी मां के साथ घूम रहे मासूम से बछड़े को अपनी कार की चपेट में लेते हुए बहुत ही बेरहमी से उसे कुचल डाला।
आपको बताते चले कि यह घटना थाना सिटी कोतवाली के अंतर्गत नारियल कोठी रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास की।जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी मोहित यादव को किसी ने फोन पर सूचना दी कि उक्त स्थान के पास गंभीर अवस्था में घायल एक बछड़ा है।जिसको किसी अज्ञात कार चालक ने कुचल दिया है।इस सूचना पर मोहित यादव अपने गौ सेवक साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो उन्होंने देखा कि वह बछड़ा मृत अवस्था में पड़ा है।
आस पास गौवंश के मालिक के सम्बन्ध में पता किया गया लेकिन जानकारी नहीं होने पर मृत बछड़े का गौ सेवकों ने उसका कफ़न दफन कर घटना का सीसीटीवी फुटेज लेकर थाना सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित में शिकायत दी।जहां पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामल कायम कर मामले की जांच में जुट गई।