नाले में बह गई कार, मासूम तेजस लापता, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

बिलासपुर– सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत झलमला गांव में हरेली पर्व के दिन बड़ा हादसा हो गया। खम्हरिया गांव निवासी मोहनलाल साहू अपने परिवार सहित उच्चभट्ठी स्थित शिव शक्ति पीठ मंदिर दर्शन करने गए थे। लौटते समय तुंगन नाले में तेज बहाव के कारण उनकी कार पुल पार करते वक्त अनियंत्रित होकर बह गई।

कार में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें चार वयस्क और पांच बच्चे शामिल थे। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से 8 लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन 3 साल का मासूम तेजस बहते पानी में लापता हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कार को उसी शाम बरामद कर लिया गया, लेकिन तेजस का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

24 घंटे से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन मासूम के न मिलने से परिजनों में गहरा दुख और तनाव है। थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के अनुसार, सर्च ऑपरेशन जारी है और हर संभावित स्थान की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button