
आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में कैरियर काउन्सलिंग सत्र का आयोजन…
बिलासपुर–आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में कैरियर काउन्सलिंग सत्र का आयोजन किया गया इस सत्र में मुम्बई से कैरियर काउन्सलर और ट्रेनर श्री विनोद नायक ने कक्षा ग्यारहवीं के कला वर्ग , विज्ञान वर्ग और वाणिज्य वर्ग के छात्रों को कैरियर चयन के पहले और चयन के बाद क्या क्या करें इस विषय पर विस्तार से चर्चा किये। उन्होंने बताया कि कैरियर की प्लानिंग कक्षा ग्यारहवीं से शुरु कर देनी चाहिए, जिससे आपको अपने कार्य क्षेत्र को जानने ,समझने , योजना बनाने व क्रियान्वयन करने के लिए पर्याप्त समय मिलता है। चयनित कैरियर के विषय में विस्तार से सम्पूर्ण और सही जानकारी के लिए उस विषय के विशेषज्ञ से मिलें । कैरियर का चयन ध्यान से करें और कैरियर चयन प्लान के साथ करें। यदि आप अपने कार्य में असफल हो जाते है तो हतास नहीं होना है , आत्म मूल्यांकन कर पुनः प्रयास करना है।
इस दौरान हमारे जीवन में दो प्रकार के दबाव होते है । आन्तरिक दबाव और समाज , माता – पिता और सथियों जैसे बाह्य कारकों का दबाव । लेकिन हमें केवल आन्तरिक दबाव पर ही ध्यान देना चाहिए । सब कुछ भूलकर हमें आगे बढ़ना चाहिए । जीवन में असफलता या दुर्घटना के बाद आप मानसिक और शारीरिक रुप से ठीक है तो दुर्घटना आप को और मज़बूत बनाती है।
उन्होंने छात्रों को बताया कि आप अपना विश्लेषण स्वयं करे अपने आप को समझे , अपनी कार्य क्षमता को जानें । सुबह से शाम के कार्यो की समय – सारिणी बनायें । प्रतियोगिता स्वयं से करें । काम के महत्व के आधार पर उस पर ध्यान दें। क्योंकि अगर आप प्लान करने में फेल होते हैं तो वह प्लान भी फेल होता है। आप को अपने कौशल बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए ।शिक्षक और छात्र के सन्दर्भ में बताया कि शिक्षक जितना भी सिखाये अन्ततः याद विद्यार्थी को ही करना पड़ता है। शिक्षक परीक्षा के बाद सीखता है और छात्र सीखने के बाद परीक्षा देता है।सत्र के दौरान विभिन्न तरह के एक्टिविटी करवाये गये । जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया साथ ही छात्रों ने पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये और अपनी जिज्ञासा प्रश्नों के माध्यम से व्यक्त किये।
इस पूरे कार्यक्रम में शिक्षक भी छात्रों के साथ उपस्थित रहे।विद्यालय में समय समय पर ऐसे कार्यक्रम कराए जाते हैं जिससे छात्रों को एक्सपर्ट से सही मार्गदर्शन मिलता रहे।