
कांग्रेस नेता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की पोस्ट डालने वाले युवक को फोन में मिली धमकी…. दाऊद गैंग का हवाला देकर युवक को धमकाया…..
बिलासपुर– भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य धनंजय गोस्वामी को एक मोबाईल नंबर से धमकी मिली है, जिसमे अज्ञात युवक ने खुद को दाऊद गैंग का बताकर उठा लेने की धमकी दी है।दरसल यह पुरा मामला तालापारा तैबा चौक में रहने वाले धनंजय गोस्वामी के साथ का है।सोमवार को सिविल लाइन थाना में शिकायत करते हुए उन्होंने बताया कि, कांग्रेस नेता अकबर खान खुख्यात अपराधी है उक्त आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया।बिलासपुर पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए मेरे द्वारा फेसबुक में एक पोस्ट अपडेट किया गया था। जिसे पढ़कर अज्ञात युवक ने फोन करके धमकी दी। फ़ोन में उस युवक ने खुद को दाऊद गैंग का सदस्य बताया और उठा लेने तक की धमकी दे डाली।उसके बाद गन्दी गन्दी गालिया देते हुए उक्त युवक ने कहा की तू मुझे जानता नहीं है और पोस्ट को डिलीट करने की बात कही, उसके बाद फोन काट दिया।
इधर इस घटना और धमकी मिलने के बाद धनंजय गोस्वामी ने सबसे पहले सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। धनंजय गोस्वामी ने यह भी कहा की इसके पहले भी धमकी मिली थी और जान से मारने की बात कही थी, जिसकी शिकायत हो चुकी थी.. फ़िलहाल सिविल लाइन पुलिस इस मामले की जांच जांच में जुट गयी है।