रिवर व्यू रोड में उत्पात मचाने वाले दोनों पक्षों के खिलाफ मामला हुआ कायम….. दो नाबालिक सहित चार आरोपीयो के खिलाफ सिविल पुलिस ने की कार्रवाई….

बिलासपुर–रिवर व्यू रोड में गाली गलौच के साथ खुलेआम मारपीट का सोशल मीडिया में वायरल वीडियो ने कानून व्यवस्था को लेकर जो सवाल खड़े हुए थे,उस पर कार्रवाई करते हुए नाबालिक सहित चार के खिलाफ मामला कायम का लिया गया।जहां इनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अपने मित्रों के साथ घूमने निकले थे। इसी दौरान रिवर व्यू के पास लाला राजक एवं संदीप कश्यप अपनी मोटरसाइकिल से आते हुए अश्लील गाली-गलौज करने लगे। इस पर प्रार्थी के साथ उपस्थित नागेश बंजारे एवं साथी विधि से संघर्ष बालको के बीच उक्त दोनों युवकों से विवाद एवं मारपीट हुई ।

घटना के संबंध में लाला राजक की रिपोर्ट पर नागेश बंजारे एवं विधि से संघर्षरत बालको के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1265/25, धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
सार्थी खरे की रिपोर्ट पर लाला राजक एवं संदीप कश्यप के विरुद्ध धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

मारपीट की इस घटना में संलिप्त दोनों पक्षों के विरुद्ध अलग-अलग प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।
घटना में सम्मिलित दो युवक विधि से संघर्षरत बालक हैं, जिनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।

एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई के निर्देश…..कार्रवाई के बाद की सराहना…..

इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों को तत्काल इनके खिलाफ उचित और कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।वही ऐसे लोगों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की छानबीन कर शहर में ऐसे बदमाशों को भी चिन्हांकित करे जो इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देते है,और उन पर अपनी नजर बनाए रखे जिससे कानून व्यवस्था कायम रहे और शहर में शांति बने रहे।इन आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद एसएसपी ने सिविल लाइन सीएसपी और सिविल लाइन थाना प्रभारी के कार्य की सराहना करते हुए इनके मनोबल को बढ़ाया।

Related Articles

Back to top button