रेलवे ठेके में गड़बड़ी को लेकर CBI की दबिश, रेलवे कांट्रेक्ट में हुए भ्रष्टाचार जांच करने आई 10 सदस्यीय टीम की छापेमारी…..

बिलासपुर–शुक्रवार को सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे से जुड़ी ठेकेदार कंपनी झाझरिया निर्माण लिमिटेड के ठिकानों पर छापेमारी की।

यह कंपनी रेलवे के विभिन्न बड़े प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रही है।सीबीआई की करीब 8 से 10 अधिकारियों की टीम ने कंपनी के कार्यालय और संबंधित स्थानों पर दस्तावेज़ खंगाले। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के तहत की गई है। फिलहाल, छापेमारी जारी है और टीम कंपनी से जुड़े महत्त्वपूर्ण रिकॉर्ड जुटाने में लगी हुई है। मामले में और खुलासे होने की संभावना है।फिलहाल अभी जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button