CBSE 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी “एवीएम न्यू सैनिक स्कूल के छात्रों ने मारी बाज़ी”
बिलासपुर–केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 13 मई को सीबीएसई कक्षा 12 वीं के बाद 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल की कक्षा 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्साहजनक रहा। कक्षा 10 वीं मे अस्मित आर्य व शिविका शुक्ला ने 91.4% प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों का कहना है कि यदि व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ एकाग्रचित होकर मेहनत करे तो बड़े से बड़े सपनों को पूरा करने से उसे कोई नहीं रोक सकता।
कक्षा दसवीं के सक्षम सोनी ने 90.8%, अविरल त्रिवेदी ने 88.8%,अंकित टंडन ने 87.4%,आस्था कौशिक 87%,तन्वी श्रीवास 86%, अरिहान श्रीवास्तव 84.4%, दीपक देशकर 84% अंक प्राप्त किया। दसवीं कक्षा के अविरल त्रिवेदी, अरिहान श्रीवास्तव, सक्षम सोनी, अंकित टंडन, आस्था कौशिक का मानना है कि उनकी सफलता में शिक्षकों और परिवार के सदस्यों का भी विशेष योगदान है साथ ही उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के लिए मनोरंजन, नींद, खेलकूद के अलावा मोबाइल से भी दूरी बनाई। जिसका फल उन्हें सकारात्मक एवं संतोषजनक रिजल्ट में प्राप्त हुआ।ये बच्चे कहते हैं मनोरंजन एवं सुख सुविधाओं से दूर होना या दूरी बनाए रखना कठिन तो है लेकिन मुश्किल नहीं है। अतः उन्होंने यह सीखा भी कि भविष्य में इसी तरह अपने जीवन में अनुशासन, समय नियोजन को भी विशेष रूप से महत्व देंगे , ताकि एक बेहतर भविष्य के साथ जीवन की उपलब्धियों को प्राप्त कर सके। वहीं कक्षा 12वीं की पलक पांडे ने 94%प्रथम, शनिदेव बैसवाड़े ने 93.4%द्वितीय, पलक योलकर ने 90. 8%तृतीय, अपर्णा गहवई ने 90.2%चतुर्थ एवं पीयुष मोटवानी ने 90% पंचम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 12वीं कक्षा की पलक पांडेय अपनी मां को जीवन में अपना आदर्श मानती रही है एवं अब तक के सफर में प्रत्येक क्षण उनका मार्गदर्शन लेती रही हैं। पलक आगे भविष्य में सिविल सर्विसेज में अपना करियर बनाने का लक्ष्य रखती हैंl इसके अतिरिक्त कक्षा के अन्य विद्यार्थियों ने प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में अपना स्थान सुरक्षित किया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन, अभिभावकों द्वारा प्रोत्साहन को दिया। उन्होंने छात्र जीवन मे व्यवस्थित दिनचर्या के विशेष महत्व को भी बताया।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए एनसीईआरटी केंद्रित अध्ययन करवाया जाता है,एवं नियमित बोर्ड पैटर्न पर टेस्ट भी लिया जाता है।यह अत्यंत गौरव की बात है कि 10 वीं बोर्ड की परिक्षाओं में 03 बच्चों ने 90% ,10 बच्चों ने 80%, 12 बच्चों ने 70% एवं शेष 60% से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस के जनास्वामी एवं प्राचार्या जी. आर. मधुलिका ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।