केंद्र सरकार और राज्य सरकार नक्सलवाद को लेकर गंभीर–विजय शर्मा

बिलासपुर– प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा अपने पहले बिलासपुर यात्रा के दौरान भाजपा कार्यालय पहुंचे।जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।इस दौरान प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, बिलासपुर के लिए घर के समान है। कार्यकर्ता और संगठन में काम करने के दौरान उनके कई बार बिलासपुर आना जाना होता था। वही प्रदेश में नक्सलवाद को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि, देश के गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने को लेकर गंभीर हैं।

गृहमंत्री के निर्देश और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कई आयामों में काम किया जा रहा है और आने वाले दिनों में उसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा वही बढ़ते अपराध को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में प्राप्त कम दिखने के लिए एफआईआर तक नहीं लिखी जाती थी, अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है उसे पूरा करने में विश्वास रखती है नक्सलवाद की सरकार जो कहती है उसे पूरा करने में विश्वास रखती है। अपराध को लेकर सरकार गंभीर है वही धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि, धर्मांतरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी का और सरकार का स्टैंडर्ड क्लियर है, हम धर्मांतरण को पूरी तरह अवैध मानते हैं, और छत्तीसगढ़ से धर्मांतरण को खत्म करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button