सामाजिक सेवा में निरंतर कार्य के लिए चंचल सलूजा और पायल को स्वतंत्रता दिवस पर किया गया सम्मानित
बिलासपुर –देश के 75 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में सामान्य प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर तखतपुर विधायक संसदीय सचिव रश्मि सिंह ने ध्वजारोहण किया और कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके बाद समाज में अलग-अलग सेवा के कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
मुख्य रूप से चंचल सलूजा, पायल लाठ, अलग-अलग समय पर सेवा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। बता दे कि रोटरी क्लब एवं पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़े यह सभी समाज सेवक लगातार सामाजिक कार्यों में संलिप्त रहते हैं और अलग-अलग तरह से लोगों की मदद कर पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का भी कार्य करते रहते हैं।