
अटल यूनिवर्सिटी में बवाल….NSUI नेता और कुलसचिव के बीच तीखी नोकझोंक…
बिलासपुर–अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एनएसयूआई के नेता लक्की मिश्रा और विश्वविद्यालय के कुलसचिव के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बताया जा रहा है कि मामला एक छात्र के प्रवेश और टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) को लेकर विवाद से जुड़ा है।
सूत्रों के अनुसार, संबंधित छात्र से शुल्क लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर दी थी। लेकिन कुछ दिनों बाद छात्र को बिना किसी ठोस कारण के टीसी लौटा दी गई। इस फैसले से छात्र परेशान हो गया, जिसके बाद एनएसयूआई नेता लकी सुशांक मिश्रा छात्र की समस्या लेकर कुलसचिव से मिलने पहुंचे।
मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ती चली गई और स्थिति इतनी गरम हो गई कि दोनों के बीच तीखी झड़प हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं।
एनएसयूआई नेताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मनमानी कर रहा है और छात्रों के हितों की अनदेखी की जा रही है। उनका कहना है कि जब छात्र ने विधिवत शुल्क जमा कर प्रवेश ले लिया था, तो बिना वजह उसका दाखिला रद्द करना नियमों के खिलाफ है।
वहीं, विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
घटना के बाद कैंपस का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। एनएसयूआई कार्यकर्ता विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं, वहीं छात्र संगठनों के बीच इस विवाद ने नया राजनीतिक रंग ले लिया है।



