छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर छत्तीसगढ़ के चुनाव संबंधित अनैतिक नियम का छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने किया कड़ा विरोध…..नियम बदलने को लेकर छत्तीसगढ़ सराफा संघ के अध्यक्ष कमल सोनी ने की मांग..

छत्तीसगढ़–आगामी दिनों छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर छत्तीसगढ़ संघ द्वारा अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु चुनाव का आयोजन छत्तीसगढ़ स्तर पर होने जा रहा है। जैसा कि जानकारी मिली है कि चुनाव से संबंधित नियम में चुनाव लड़ने की पात्रता केवल रायपुर के सदस्यों की है, छत्तीसगढ़ के अन्य जिला/क्षेत्र के सदस्यों को उक्त पद के लिये पात्रता नहीं दिया गया है।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी से स्पष्टीकरण हेतु लिखित निवेदन किया गया।

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के आगामी चुनावों में, वर्तमान में प्रमुख तीन पदों के लिए केवल रायपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों को ही पात्र माना जाता है। छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष, कमल सोनी जी ने इस नियम में बदलाव की मांग की है, ताकि राज्य के किसी भी क्षेत्र से योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए चुनाव लड़ सकें।

तत्संबंध में उनका कहना है कि हमें जो नियमावली प्राप्त हुई है वो सही है और नियमावली के अनुसार उक्त पदों के लिये केवल रायपुर के सदस्य ही चुनाव लड़ सकता है।

इसकी पुष्टि के लिये संघ के नियमावली का अध्ययन करने पर पता चला कि नियमावली की धारा-9 (1) में “प्रत्येक सदस्य को संघ कार्य में मत व राय देने, प्रश्न पूछने व प्रस्ताव रखने तथा चुनाव में भाग लेने का अधिकार रहेगा व प्रत्येक सदस्य संघ के किसी भी पद के लिये नियमानुसार चुनाव लड़ सकेगा।” तथा वही धारा-9 (1) के नियम को दरकिनार करते हुए धारा 15 में वर्णित है कि “अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष अनिवार्यतः रायपुर या नया रायपुर में से किसी एक विधान सभा क्षेत्र का निवासी एवं कार्यक्षेत्र का ही होगा एवं छत्तीसगढ़ के सभी राजस्व जिले (रायपुर जिले को छोड़कर) प्रत्येक जिले एवं भिलाई (जिले का दर्जा दिया गया है) जिसमें उपाध्यक्ष एवं मंत्री का चुनाव होगा।”

इस तरह किसी संघ के नियमावली में एक ही विषय के लिये दो अलग-अलग नियम न्यायोचित नहीं है, जिसका छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने विरोध किया और कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के ऐसे व्यापारी सदस्य जो कि रायपुर से बाहर के है उनके हित में इस तरह की अनैतिक नियम को सुधार कर समान पात्रता करने हेतु छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के छत्तीसगढ़ के अन्य सदस्यों से इस संबंध में चर्चा करके उचित फोरम में शिकायत कर इस अनैतिक नियम का कड़ा विरोध कर छत्तीसगढ़ के सभी व्यापारियों के हित में इस तुष्टिकरण का विरोध किया जावेगा।इस नियम के संबंध में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अन्य जिलों के सदस्यों को जानकारी ही नहीं था, इसकी जानकारी मिलते ही सभी सदस्य आक्रोश में है।

Related Articles

Back to top button