छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का बड़ा बयान,चुनाव लडने का अब मन नहीं


छत्तीसगढ़–प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सप्ताहभर पूर्व सरगुजा संभाग के दौरे पर थे।

इस दौरान सूरजपुर सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि चुनाव से पहले वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

उनके इस बयान ने प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया था।वही लोग इस बयान के कई तरह के मायने निकाल रहे थे।इसी बीच सरगुजा दौरे पर पहुंचे टीएस सिंह ने चुनाव लडऩे को लेकर अपने मन की बात कह ही दी।

शहर के गांधी स्टेडियम में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव लडऩे का सही में मन नहीं बनाया है।नहीं तो अब तक जितने भी चुनाव हुए हैं इसके पहले 2008, 2013 और 2018 में मन में भी था कि चुनाव लडऩा है तो लोगों से पूछकर लड़ूंगा. लेकिन इस बार चुनाव लडऩे का वैसा मन नहीं है, जैसा पहले रहता था।

वहीं छत्तीसगढ़ में इस बयान के बाद से सियासी पारा चढ़ गया है।अब देखना होगा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ते हैं या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

Related Articles

Back to top button