छत्तीसगढ़ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मिला 6896 करोड़ का बजट…

बिलासपुर–लोकसभा चुनाव से पहले संसदीय बजट में केंद्र सरकार ने अपने बजट में छत्तीसगढ़ प्रदेश में रेलवे सुविधाओं के विस्तार के लिए करोड़ों का बजट पास किया है। इस बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के विकास के लिए अपने बजट में 6896 करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं।

रेल मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए 36968 करोड़ के कार्य रेलवे सुविधाओं के लिए किए जा रहे हैं, जो प्रगति पर है । प्रदेश में प्रतिवर्ष 162 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है । 32 स्टेशन अमृत स्टेशन स्कीम के अंदर यहां पर प्रगति पर है जिसके लिए कुल 1665 करोड़ का इन्वेस्टमेंट स्वीकृत किया गया है। जिनमें से 29 स्टेशन पर पूर्णतः कार्य प्रगति पर है इनमें इसके अतिरिक्त तीन और स्टेशन है, जिन पर बहुत बड़े पैमाने पर स्टेशन पर रीडेवलपमेंट होना है,रायपुर,
बिलासपुर और दुर्ग इन तीनों स्टेशन पर करीब साढे चार सौ करोड़ के आसपास का इन्वेस्टमेंट होना है। इनमें तकनीकी प्लानिंग कर ली गई है, रायपुर स्टेशन के कार्य के लिए टेंडर पहले से प्रकाशित हो चुका है। दुर्ग और बिलासपुर रेल लाइन का भी काम 10 दिनों में शुरू हो जाएगा ।

इससे बहुत अच्छी सुविधा यहां के यात्रियों को स्टेशन पर मिलेगी । छत्तीसगढ़ प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में 129 रेल ओवर ब्रिज और अंडर पास बने हैं, इसके अलावा रेलवे के तीन मेजर प्रोजेक्ट जो छत्तीसगढ़ प्रदेश में है, जो चौथी लाइन झारसुगुड़ा से बिलासपुर तीसरी लाइन राजनांदगांव से नागपुर और डबलिंग बोरीडांड से सूरजपुर का है उनके कार्य तेजी से प्रगति पर है, इसके अलावा एक सुदूर बिल्कुल छत्तीसगढ़ के साउथ में तारोकी तक लाइन बन चुकी है, जहां से प्रदेश की राजधानी रायपुर के लिए डायरेक्ट ट्रेन चल चुकी है ।

मंडल अंतर्गत आने वाली राव घाट तक का यह प्रोजेक्ट शीघ्र चार-पांच महीना शुरू हो जाएगी। राव घाट तक भी नई लाइन को बना लेंगे ताकि ऐसी क्षेत्र में जहां रेलवे से अछूते थे वहां भी रेलवे लाइन पहुंच जाएगी तो हर तरफ से हर दिशा में रेलवे का पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक सुविधाओं का विस्तार करके नागरिकों को सुखद और अच्छा अनुभव के साथ यात्रा कराई जाए।

Related Articles

Back to top button