कोटा और मरवाही विधानसभा की चुनावी कमान संभालने पहुंचें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल…..कोटमी में हुई मुख्यमंत्री की आमसभा….महादेव एप पर सीएम का पलटवार….

बिलासपुर/ पेंड्रा–मरवाही व कोटा में बीजेपी के ताबड़तोड़ प्रचार के बाद मंगलवार को खुद मोर्चा संभालने भूपेश बघेल दोनों विधान सभा मे पहुंचे। सीएम ने अपने कोटमी के आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की क्षेत्र की लंबे समय की मांग को जिला के रूप में हमने दिया।

अब केके ध्रुव का समर्थन कीजिये, सीएम ने आक्रामक अंदाज में बीजेपी को जवाब देते हुए कहा कि रमन सिंह ने इसे 15 साल तक जिला नही बनाया,भाजपा ने 15 साल नान में लूट किया,खदान में लुटा,नसबंदी कांड किया,ऑंखफोड़वा कांड किया,चप्पल के नाम पर घोटाला किया,योजना तक में गोलमाल किया था।बिना कमीशनखोरी के उस सरकार में कोई काम नहीं हुआ।भाजपा ने धान खरीदी को 15 क्विंटल के जगह 10 क्विंटल कर दिया था,हमने 15 क्विंटल को अब 20 क्विंटल कर दिया है,.सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,वो लबारी का काम कर रहे,अपने रायपुर के दौरे में उन्होंने कहा छत्तीशगढ़ का धान हम खरीदते हैं,अगर वो धान को यहां से इस दाम में खरीद रहे तो ,बनारस में 1200 रुपये क्विंटल क्यों खरीद रहे,ने ये दावा किया कि हम पहले चरण में 19 सीटें जीत रहे हैं. जनता से अपील करते हुए कहा कि आपको मुझ पर भरोसा है और मुझे के के ध्रुव व अटल श्रीवास्तव पर।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करने के दौरान कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के साथ ही हम द्वितीय चरण के चुनाव में एक तरफा जीत हासिल कर रहे है वही भाजपा पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा कि भाजपा सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी के दिल में राम बस्ते हैं हमारी राम के प्रति आस्था है छग के भांजा राम है।

वही महादेव सट्टा को लेकर बीजेपी पर एक बार फिर भूपेश बघेल ने पलटवार किया और कहा कि बीजेपी ही उन्हें बचाने का काम कर रही है यह बीजेपी की ही पूरी स्टोरी है।

Related Articles

Back to top button