मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई को दी जन्मदिन की बधाई,प्रेस क्लब अध्यक्ष की मांग पर सीएम ने कहा- पत्रकारों को जल्द मिलेगी जमीन
बिलासपुर- बिलासपुर जिले के मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के सीपत में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई को जन्मदिन की बधाई दी, और प्रेस क्लब अध्यक्ष की मांग पर सीएम ने पत्रकारों के आवास के लिए जल्द जमीन देने का आश्वासन दिया।
बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई का आज 11 मई को जन्मदिन है, दिन शुरुआत घर में पूजा पाठ के बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष ने प्रेस क्लब में आम लोगों के लिए पीने के शुद्ध व ठंडा पानी उपलब्ध कराने फ्रीजर की शुरुआत की। इस मौके पर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने केक काटकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी, और आतिशबाजी के बीच जन्मदिन की खुशियां मनाई। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पत्रकार साथी कवरेज के लिए सीपत पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई दी, इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष ने सीएम को अवगत कराया, कि पूर्व में सीएम से हुई चर्चा के मुताबिक बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा आवासहीन पत्रकारों के लिए नई समिति रजिस्टर्ड कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, श्री गहवई ने पत्रकारों के लिए जल्द जमीन देने की मांग दोहराई, जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रेस क्लब की नई समिति को जमीन देने का आश्वासन देते हुए, कलेक्टर सौरभ कुमार व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को जल्द प्रक्रिया पूरी करने कहा।