
बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.. युवाओं से की भेंट मुलाकात के दौरान खुलकर चर्चा
बिलासपुर –प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद अब युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए खुलकर युवाओं से हर मुद्दे पर बात कर रहे हैं।
आज मंगलवार को बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान पूरे संभाग से बिलासपुर पहुंचे युवाओं के साथ चर्चा की।
रोजगार के मुद्दे को लेकर हर ब्लाक और जिले के युवाओं ने मुख्यमंत्री से सवाल किया और मुख्यमंत्री ने सहज ही जवाब दिया।
इस दौरान युवा मुख्यमंत्री के जवाबों से संतुष्ट नजर आए।यह पहली दफा है कि छत्तीसगढ़ में किसी मुख्यमंत्री द्वारा युवाओं से सार्वजनिक रूप से चर्चा करने के लिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसे लेकर युवाओं में भी जमकर उत्साह देखने को मिला सुबह से ही बिलासपुर रायगढ़ कोरबा जांजगीर चांपा मुंगेली सारंगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही से बड़ी संख्या में युवा इंडोर स्टेडियम पहुंचे हुए थे।
जहां मुख्यमंत्री से खुलकर अपने दिल की बात रखी वही मुख्यमंत्री ने भी बड़े ही संतोषजनक तरीके से युवाओं के सवालों का जवाब दिया इस दौरान जमकर कका जिंदा है के नारे भी लगते नजर आए।