कोटा..बेलतरा…और मस्तूरी… विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.. केंद्र पर बोला हमला.. विधानसभा चुनाव में जीत का दिया मंत्र
बिलासपुर –विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा संकल्प शिविर के जरिए लगातार बूथ से लेकर ब्लॉक और विधानसभा के टीम को मजबूत करने का काम किया जा रहा है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बिलासपुर के कोटा बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल हुए।
जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र दिया।
संकल्प शिविर के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि.. बहुत से लेकर विधानसभा के बड़े नेताओं को मिलकर काम करना है और सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचना है।
वही शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के ऊपर जमकर हमला बोला और बड़े-बड़े खदानों को चहेतो में बांटने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, बेलतरा विधानसभा में लंबे समय से जीत के लिए कांग्रेस तरस रही है लेकिन इस विधानसभा चुनाव में पूरी तैयारी के साथ पार्टी मैदान में उतरेगी और योग्य उम्मीदवार को मौका देकर बेलतरा की सीट कांग्रेस की झोली में डालेगी।
आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना चाहते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 76 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पिछले वर्ष दिसंबर माह को राज्य सरकार द्वारा बिल राज्य भवन भेज दिया गया था लेकिन अब तक वहां से निर्णय नहीं हो पाया है।