मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट को छत्तीसगढ़ के हित का बताया योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह ने

बिलासपुर-छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा की भुपेश बघेल द्वारा पेश किया गया बजट जन जन के लिए हितकर है। ये बजट गांव गरीब किसान मजदुर छाॅत्र व युवा वर्ग के उत्थान व विकास के लिए है ।

इस बजट मे राज्य के अधिकारियो एंव कर्मचारीयो के लिए पुरानी पेशन योजन को बहान करने की घोषणा निश्चित ही सराहनी है।राज्य के बजट मे निगम क्षेत्रो मे सी मार्ट निर्माण व 1605 क्लब एंव 6नये तहसील 32 नये हिन्दी स्कुल खोलने के साथ ही साथ भूमिहीन ग्रामीण किसानो को 7000 देने की घोषणा एंव नये स्कूल कालेज हाॅस्टल व अस्पताल भवन निर्माण का निर्णय व पी एस सी और ब्यापम परिक्षा फीस मे छुट का की घोषणा छाॅत्र हित मे है। किसान पुत्र भुपेश बघेल जी ने बजट के माध्यम से नवा छत्तीसगढ को गढने का काम किया।

Related Articles

Back to top button