मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर एनटीपीसी डायरेक्टर को धमकाने वाला गिरफ्तार….

बिलासपुर– सीपत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी सीपत के कार्यकारी निदेशक को फर्जी कॉल कर धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी खुद को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) बताकर अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था।

प्रार्थी जय प्रकाश सत्यकाम (49) निवासी एनटीपीसी सीपत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी ने कार्यकारी निदेशक विजय कृष्ण पांडेय के मोबाइल पर फोन कर खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी ए.के. सिंह बताते हुए धमकी दी। आरोपी ने एनटीपीसी पावर स्टेशन बंद कराने और मटेरियल गेट के सामने पुलिया निर्माण की स्वीकृति नहीं देने की धमकी दी।

शिकायत पर सीपत पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सायबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन खैरागढ़ में मिला। तत्काल पुलिस टीम रवाना हुई और आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिया। आरोपी के खिलाफ मिथ्या प्रतिरूपण एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

आकाश सिंह राजपूत पिता प्रमोद सिंह उम्र 39 वर्ष, निवासी खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़ गंडई-छुईखदान, छत्तीसगढ़।

Related Articles

Back to top button