बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत एकता विद्या मंदिर स्कूल के बच्चे बिल्हा थाना भ्रमण कर जाने पुलिस के कार्य

बिलासपुर–बाल दिवस पर जिले में चलाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को 19.11.2022 को एकता विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थी गण थाना बिल्हा का भ्रमण कर पुलिस के कार्यों की जानकारी लिये।

भ्रमण में आए स्कूल के विद्यार्थी गण ने थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा से पुलिस के कार्यो के साथ कई रोचक और जनहित से जुड़े प्रश्न बड़ी जिज्ञासा से पूछे। जिसके जवाब में थाना प्रभारी द्वारा पुलिस का मुख्य कार्य जनता को सुरक्षा प्रदान करना, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को सजा दिलाना और अपराध पर नियंत्रण करना बताये और जनहित से जुड़े सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया।

साथ ही थाना प्रभारी द्वारा नाबालिक बच्चो संबंधी अपराध, महिला संबंधी अपराध, महिला व बाल सुरक्षा और अधिकार, महिलाओ के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनने व महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरूद्ध निडरता से आवाज उठाने को प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यार्थी गणो को सीसीटीएनएस द्वारा एफआईआर और आनलाईन एफआईआई के संबंध में जानकारी दी गई।

थाना प्रभारी द्वारा फेसबुक, व्हाटसअप के जरिये हो रहे अपराधों की जानकारी देते हुये बचाव के उपाय बताये एवं सावधानी बरतने बताते हुए छात्राओं को गुड टच, बैड टच की जानकारी दिया गया।

छात्राओं को हेल्प लाईन नम्बर मोबाइल नम्बर 1098, 1091, 112 एवम 100 के बारे में बताया गया है। थाना प्रभारी बिल्हा का नंबर दिया गया। विपरीत परिस्थितियों में पुलिस सहायता के लिए सहयोग करने कहा गया। बच्चों ने थाने के आर्म्स रूम, महिला डेस्क और रिकार्ड रूम घूमकर देखे। बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनने और छात्र जीवन में सफलता पाने अनुशासन का पालन करने और दूसरों की मदद करने प्रेरित किये। इस अवसर पर एकता विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थी गण, शिक्षकगण, थाना प्रभारी एवं समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button