ईद मिलादुन्नबी पर तेज आवाज़ में डीजे बजाने पर सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई…..

बिलासपुर–थाना सिविल लाइन पुलिस ने बीते शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के पर्व के दौरान कोलाहल अधिनियम के तहत ध्वनि प्रदूषण रोकने हेतु बड़ी कार्रवाई की, शहर में लगातार आ रही शिकायतों के बाद पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर डीजे संचालकों पर कार्रवाई की।

पहली कार्रवाई छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG 10 C 9219 पर की गई, जिसमें डीजे साउंड सिस्टम लगाकर तेज आवाज़ में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर वाहन को जप्त कर लिया। वाहन से 04 नग बेस बॉक्स, 04 नग टॉप बॉक्स और 02 नग एम्पलीफायर भी जब्त किए गए।

दूसरी कार्रवाई राघवेंद्र सभा भवन के समीप की गई। जहाँ पर भी आयोजकों द्वारा डीजे लगाकर अत्यधिक तेज आवाज़ में गाने बजाए जा रहे थे। इससे आसपास के रहवासी और आमजन परेशान हो रहे थे। मौके पर पुलिस ने डीजे संचालकों को रोकते हुए उपकरणों को जप्त किया और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की।

थाना सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि डीजे संचालकों पर पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है, इसके बावजूद बार-बार आदेश-निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि शहर में शांति व्यवस्था एवं आम नागरिकों की सुविधा में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने भी सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आगामी त्योहारों और आयोजनों में डीजे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र निर्धारित ध्वनि सीमा से अधिक बजाए जाने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button