धोखाधड़ी का आरोपी सिविल लाइन पुलिस के हत्थे चढ़ा
कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ने में क़ामयाबी पाई है । बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पूर्व कांग्रेसी विधायक दिलीप लहरिया के ठेकेदार बेटे को लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने फर्म के दस्तावेजो का दुरुपयोग करते 22 लाख रु की चपत लगाई थी । सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के पास से लेपटॉप ,सील और मोबाइल भी जप्त किया है ।
सिविल लाइन प्रभारी शनीप रात्रे से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विक्रम जन्मजय ने ठेकेदार अनुप लहरिया को बिजनेस के लिए लोन दिलाने के नाम पर पहले तो झांसे में लिया ।जिस पर विश्वास कर ठेकदार ने अपनी फर्म का पेपर और नेट बैंकिंग के यूजर आईडी भी आरोपी को दे दिया । कुछ दिन बाद आरोपी ने फर्म की नोकरी भी छोड़ दी । जब ठेकेदार अनूप किसी कार्य से सरकारी विभाग पहुचा तो पता चला कि खुद को फर्म में पार्टनर बताकर फर्म की जमा राशि को आरोपी ने निकाल लिया है । प्राथी की शिकायत के बाद पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद फरार आरोपी को धर दबोचा ।फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।