
आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे आरोपी युवक को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर–बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ,राजेंद्र नगर से एक युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी युवक के पास से नगदी रकम , मोबाइल, सहित सट्टा पट्टी बरामद कर जप्त किया गया।
सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आईपीएल 20-20 मैच कोलकाता नाइट राइडर एवं आरसीबी के मध्य चल रहे क्रिकेट मैच पर रूपए पैसे का जीत का दाव लगाकर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे हैं तथा सट्टा लिख रहा है, तस्दीक करने थाना सिविल लाइन स्टाफ रवाना किया गया,मौके पर पहुंचकर की घेराबंदी कर मुकेश श्रीवास पिता सुनील श्रीवास 31 साल निवासी अमन विहार,चड्डा बॉड़ी मंगला को गिरफ्तार किया गया। जहां आरोपी के कब्जे से नगदी ₹5000, मोबाइल,और हजारों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।