
‘मरवाही नकली आदिवासी के चुंगल से हुआ मुक्त’.. छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग को 15 साल बाद आज न्याय मिला- फूलों देवी नेताम..
राज्य सभा सांसद एवं महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम ने राज्य समिति के निर्णय के स्वागत करते हुए कहा कि.. सत्य की हमेशा जीत होती है स्पष्ट हो गया कि 15 साल तक रमन भाजपा की सरकार में आदिवासी के हक को मारने वाले को संरक्षण दिया था.. आज छानबीन समिति के जांच के आधार पर जनता कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोगी और ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया और चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र रद्द किया..
फूलों देवी नेताम ने छानबीन समिति एवं चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि.. छत्तीसगढ़ के आदिवासी वर्ग को न्याय मिला है मरवाही के जनता को न्याय मिला है.. मरवाही इस वर्ग के लिए आरक्षित था उस वर्ग के अधिकारों को 15 साल तक हनन किया गया फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मरवाही के जनता एवं छत्तीसगढ़ को धोखे मे रखे.. 15 साल से रमन भाजपा सरकार का जो षड्यंत्र था जो आदिवासी वर्ग के अधिकार को हनन करने का है उसका आज फर्दाफाश हुआ है..