एम आर के साथ हुई मारपीट मामले में सिविल लाइन पुलिस ने किया अपराध दर्ज….. फार्मा कंपनी के मैनेजर सहित चार लोगो पर अपराध दर्ज….

बिलासपुर–बीते दिनों प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित मारपीट की घटना सामने आने के बाद शनिवार को सिविल पुलिस थाना ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।इस घटना को लेकर बिलासपुर पुलिस सवालों के घेरे में थी।लेकिन अंतता मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला कायम कर अपनी कार्रवाई को स्पष्ट करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने में आगे आकर भरोसे को कायम रखा।

आपको बताते चले पीढ़ित दुर्गेश की शिकयत के अनुसार दवा बेचने वाली कंपनी में मेडिकल रिप्रेंजेटिव के पद में काम करने वाले दुर्गेश राठौर के साथ तीस अक्तूबर को तेलीपारा स्थित मेडिकल कांप्लेक्स में मेडिकल कंपनी क्लेरिंस के मैनेजर रंजित सिंह,प्रकाश सिंह,प्रिंस पांडे,सागर शर्मा ये सभी मारपीट कर,पीढ़ित को जबरन अपने साथ मंगला चौक के पास स्थित अभिषेक विहार अपनी कंपनी के ऑफिस ले जाकर अपने ऑफिस में फिर से मारपीट कर बकाया रकम वसूल करने के लिए जबरदस्ती उससे चेक में हस्ताक्षर लेकर तीन चेक ले लिए।

अपने ऑफिस में रॉड स्टांप से हमले की कोशिश करने का प्रयांस कर उसके साथ मारपीट और गाली गलौच कर उसके वेतन की राशि को जबरन लेने के लिए दबाव बनाया था।इस सिविल लाइन पुलिस ने इनके खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Related Articles

Back to top button