सिविल लाइन पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस, नशे में की थी गुंडागर्दी…..बाउंसर पर किए थे चाकू से हमला…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के होटल हेवन्स पार्क के बाहर बीते शनिवार की रात बाउंसर पर जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामूली विवाद में चाकू चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने गुरुवार को इलाके में आरोपियों का जुलूस भी निकाला ताकि समाज में सख्त संदेश जा सके।

आपको बता दें कि, यह घटना 10 मई की रात की है जब होटल हेवन्स पार्क में देर रात प्रवेश से रोके जाने पर तीन युवक आगबबूला हो गए। उन्होंने बाउंसर से पहले बहस की और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम सलूजा, ओम सलूजा और धर्मेंद्र गौतम शामिल हैं। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया।सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सभी आरोपी नशे की हालत में थे और पहले भी विवादों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने इनका जुलूस निकालकर घुमाया ताकि ऐसे अपराधियों में खौफ पैदा किया जा सके।

Related Articles

Back to top button