तीन दिन पहले ऑटो में छूटा पर्स……सिविल पुलिस ने ढूंढ कर पीड़िता को किया वापस…..

बिलासपुर– सिविल लाइन पुलिस ने घूम हुए सामान को ढूंढ कर प्रार्थी को दिलाने में सफलता के साथ साथ क्षेत्र में उत्तम पुलिसिंग का परिचय दिया हैं।

आपको बता दे कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला बस्ती में रहने वाली महिला ज्योति यादव पति कृष्ण कुमार यादव का थैला 31 दिसंबर को नए वर्ष के दौरान बाजार में सामान खरीदी हेतु निकली थी,इसी दौरान राजीव गांधी चौक से मंगला चौक जाते वक्त महिला का पर्स लाल रंग की बैटरी ऑटो में छूट गया था।

वही महिला के घर पहुँचने पर जांच करने पर उसे अपना पर्स नही मिला,जिसके बाद उसने तत्काल थाना सिविल लाइन पहुँच कर इस बात की जानकारी दी और लिखित आवेदन दिया,प्रार्थिया ने बताया कि उसके पर्स में 10 हजार रुपए नगद,सोने का कान का झुमका,चांदी की पायल,एटीएम कार्ड,बैंक पासबुक,राशन कार्ड व अन्य भी जरूरी कागज थे।

वही इस बात की जानकारी मिलते हुए थाना प्रभारी सिविल लाइन एस. आर साहू टीम के साथ मौके पर पहुँच जांच करते हुए राजीव गांधी चौक व आस पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी का अवलोकन करते हुए उस ऑटो ड्राइवर का पता लगाने पर पता चला कि वह सरकंडा क्षेत्र का रहने वाला हैं।

जिसके बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम द्वारा ऑटो ड्राइवर के घर पहुँच उससे जानकारी ली तो उसने बताया कि उसकी ऑटो में एक महिला का पर्स छुटा था,जिसे वह सही सलामत रखा हुआ हैं।

जिसके बाद टीम द्वारा ऑटो ड्राइवर को थाना लाया गया और उस महिला का पर्स जिसमे उसका पूरा सामान वापस मिल गया,प्रार्थिया द्वारा थाना सिविल लाइन पुलिस और ऑटो ड्राइवर का धन्यवाद किया और ड्राइवर पर कोई कार्यवाही न करने की बात कहीं।

इस सम्पूर्ण मामलें में थाना सिविल लाइन प्रभारी एस.आर साहूं,आरक्षक सोनू पाल और पुन्नी लाल खांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button