विषर्जन को लेकर पुलिस और दुर्गा समिति के बीच झड़प ,पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा शांति पूर्ण तरीके से करवाया मूर्ति का विषर्जन

बिलासपुर में शारदीय नवरात्रि के समाप्त होने के बाद हर वर्ष की तरह इस वर्षभी शहर में बैठी दुर्गा प्रतिमाओं का विषर्जन शुरू हो जाता है।।वही कुछ समितियां झांकी के साथ दशहरे के दूसरे दिन विषर्जन करने निकलती है लेकिन इस वर्ष कोरोना महामारी चलते प्रशासन ने दुर्गा समितियों के लिए नियम तय कर उसके अनुसार विषर्जन की प्रक्रिया निर्धारित की थी।।आज भी उसी क्रम में कुछ समितियां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए निकली।बाजे गाजे की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने

समितियों को बाजे गाजे को बंद कर शांतिपूर्वक विसर्जन करने के लिए बोला जिसपर पुलिस और समितियों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई तभी अचानक से थाने में भीड़ घुसने लगी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने लगी।भीड़ में उपद्रवियों द्वारा पुलिस थाना पर पथराव किया गया।जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए उपद्रवियों को थाने से बाहर करने के लिए हल्का सा बल का प्रयोग किया गया। थाने के बाहर सड़क पर खड़ी उपद्रवियों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया पुलिस आनन फानन में कोई बड़ी घटना घटित नही हो पाए इसके लिए बचाव करते हुए लाठी चार्ज करके हुए कुछ लोगो की सुताई कर थाने में ले गई

और वहीं रास्ते में समितियों को बुलाकर शांति पूर्वक विसर्जन करने के लिए जाने को बोला।कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस ने पूरी स्थिति को अपने कंट्रोल में कर ली।। और शांति पूर्ण ढंग से दुर्गा प्रतिमा को समितियों के लोगो से विषर्जन स्थल तक ले जाकर विषर्जन करवाया गया।

Related Articles

Back to top button